डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2006 -07, 10-11 व 11 -12 के भवन निर्माण की राशि, विद्यालय विकास अनुदान व रखरखाव अनुदान की नकद राशि सूद सहित प्राथमिक विद्यालय बौचाई दियारा के तत्कालीन प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने निकाल लिया. विभाग ने पैसे वापस करने के लिए उन्हें कई बार पत्र भेजा, लेकिन शिक्षक की ओर से इस दिशा में कुछ भी नहीं किया गया. अरुण कुमार ने विद्यालय के खाता से 16 लाख 73 हजार रुपये अवैध रूप से निकाल लिया.
गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव की पूर्व प्रभारी उमा कुमारी ने विद्यालय के राशि का गलत उपयोग किया. सरकारी फाइलों को अपने पास रख कर अधिकारियों को गलत सूचना दी. विभाग ने शिक्षिका उमा कुमारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया है. शिक्षिका को निलंबित करने के लिए डीइओ को फाइल भेजा गया है. साथ ही गबन की राशि वसूलने के लिए निदेश जारी किया है. डीपीओ ने बताया कि 16 जनवरी को जिलाधिकारी के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में उन शिक्षकों की सूची पर विचार-विमर्श करेंगे, जो अबतक विद्यालय में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.