23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की राशि गबन मामले में प्रधान निलंबित

भागलपुर: विद्यालयों के निर्माण कार्य के लिए राशि गबन करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्राथमिक विद्यालय बौचाई दियारा गोपालपुर के पूर्व प्रभारी व वर्तमान में मध्य विद्यालय तेलडीहा जगदीशपुर के प्रभारी अरुण कुमार सिंह व गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव की पूर्व प्रभारी उमा कुमारी को राशि गबन […]

भागलपुर: विद्यालयों के निर्माण कार्य के लिए राशि गबन करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्राथमिक विद्यालय बौचाई दियारा गोपालपुर के पूर्व प्रभारी व वर्तमान में मध्य विद्यालय तेलडीहा जगदीशपुर के प्रभारी अरुण कुमार सिंह व गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव की पूर्व प्रभारी उमा कुमारी को राशि गबन के आरोप में निलंबित कर दिया है. सर्व शिक्षा अभियान ने गबन की राशि वसूलने के लिए उन शिक्षकों के वेतन से कटौती करने का निदेश जारी किया है.

डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2006 -07, 10-11 व 11 -12 के भवन निर्माण की राशि, विद्यालय विकास अनुदान व रखरखाव अनुदान की नकद राशि सूद सहित प्राथमिक विद्यालय बौचाई दियारा के तत्कालीन प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने निकाल लिया. विभाग ने पैसे वापस करने के लिए उन्हें कई बार पत्र भेजा, लेकिन शिक्षक की ओर से इस दिशा में कुछ भी नहीं किया गया. अरुण कुमार ने विद्यालय के खाता से 16 लाख 73 हजार रुपये अवैध रूप से निकाल लिया.

गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव की पूर्व प्रभारी उमा कुमारी ने विद्यालय के राशि का गलत उपयोग किया. सरकारी फाइलों को अपने पास रख कर अधिकारियों को गलत सूचना दी. विभाग ने शिक्षिका उमा कुमारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया है. शिक्षिका को निलंबित करने के लिए डीइओ को फाइल भेजा गया है. साथ ही गबन की राशि वसूलने के लिए निदेश जारी किया है. डीपीओ ने बताया कि 16 जनवरी को जिलाधिकारी के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में उन शिक्षकों की सूची पर विचार-विमर्श करेंगे, जो अबतक विद्यालय में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें