20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम भरे होने से रुकी है धान खरीद

शाहकुंड. प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम भरे होने से धान की खरीद नहीं हो रही है. प्रखंड के किसानों व पैक्स अध्यक्षों को धान बेचने के लिए भागलपुर के बागबाड़ी स्थित गोदाम में जाना होगा. एसएफसी डीएम के इस निर्णय से यहां के किसानों व पैक्स अध्यक्षों में नाराजगी है. किसानों और पैक्स अध्यक्षों का […]

शाहकुंड. प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम भरे होने से धान की खरीद नहीं हो रही है. प्रखंड के किसानों व पैक्स अध्यक्षों को धान बेचने के लिए भागलपुर के बागबाड़ी स्थित गोदाम में जाना होगा. एसएफसी डीएम के इस निर्णय से यहां के किसानों व पैक्स अध्यक्षों में नाराजगी है. किसानों और पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान लेकर भागलपुर जाने में खर्च अधिक होगा. साथ ही वहां यदि समय पर धान की तौल नहीं हुई, तो परेशानी और बढ़ जायेगी. शाहकुंड एसएफसी द्वारा पिछले 20 दिनों में 27 हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है, लेकिन यहां उठाव महज 92 सौ क्विंटल ही हुुआ है. हाल यह है कि गोदाम के बाहर धान के बोरे खुले आसमान के नीचे रखे हुए हैं. किसानों का कहना है कि अब तक सिर्फ 40 प्रतिशत किसानों का धान खरीदा गया है. इधर उपप्रमुख पति तारिक अनवर उर्फ मुन्ना ने कहा कि 20 दिन पहले बेचे गये धान का भी भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इससे किसान परेशान हैं. कहते हैं बीसीओबीसीओ सह धान क्रय केंद्र प्रभारी आनंद कुमार राव ने बताया कि एसएफसी डीएम से मिले पत्र के आलोक में खरीदारी बंद की गयी है. एसएफसी के पासा धान रखने की जगह नहीं है. इस कारण धान अब भागलपुर के बागबाड़ी में खरीदा जायेगा. इसके लिए संवेदक द्वारा अतिरिक्त किराये का भुगतान किया जायेगा.एक घर जला शाहकुंड. सरौनी पंचायत के रसुल्ला गांव में गुरुवार की रात आग लगने से पुलिस मंडल का घर जल गया. आग में एक भैंस व बकरी झुलस गयी और एक मोटरसाइकिल जल गयी. चितरंजन सिंह व विभीषण मंडल का पुआल जल कर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें