23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त के आदेश के बाद भी जेल रोड में नहीं बंद हुआ कूड़ा गिराना

– शुक्रवार को भी गिराया गया कूड़ा – बरारी हाई स्कूल के पास भी गिराया जा रहा है कूड़ा- मेयर ने जेल रोड में कूड़ा गिराने पर रोक को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरजेल में कूड़ा नहीं गिराने का नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह का निर्देश निजी एजेंसी वाले नहीं मान […]

– शुक्रवार को भी गिराया गया कूड़ा – बरारी हाई स्कूल के पास भी गिराया जा रहा है कूड़ा- मेयर ने जेल रोड में कूड़ा गिराने पर रोक को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरजेल में कूड़ा नहीं गिराने का नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह का निर्देश निजी एजेंसी वाले नहीं मान रहे हैं. शुक्रवार को भी जेल रोड में दो ट्रैक्टर से कूड़ा गिराया गया. एजेंसी का कहना है कि स्वच्छता निरीक्षक के निर्देश पर कूड़ा गिराया जा रहा है. गुरुवार को मेयर को एजेंसी के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि जेल रोड में स्वच्छता निरीक्षक के आदेश पर ही कूड़ा गिराया जा रहा है. शुक्रवार को रोड के एक तरफ कूड़ा गिराया जा रहा था और दूसरी ओर पहले गिराये गये कूड़े में आग सुलग रही थी. आग के कारण पास के पेड़ झुलस रहे हैं. वहीं जेल रोड में कूड़ा डंप को रोकने और सफाई एजेंसी के कार्यों को दुरुस्त करने के लिए मेयर दीपक भुवानियां ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि एजेंसी वाले कूड़ा सफाई के बाद उस स्थान पर ब्लीचिंग का भी छिड़काव सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. वहीं बरारी के वार्ड 29 के हाई स्कूल के बाउंड्री पीछे निगम के द्वारा ट्रैक्टर व हाथ वाले ठेला से कूड़ा गिराया जा रहा है. मोक्षदा स्कूल के पास गुरुवार को मेयर ने सफाई एजेंसी को सफाई के लिए लाया गया सफाई यंत्र दिखाने के लिए कहा गया था,लेकिन शुक्रवार को भी सफाई यंत्र नहीं दिखाया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें