– बाड़ा के आसपास नहीं हो रही है सफाईसंवाददाता,भागलपुर. जिला पशुपालन विभाग के अंतर्गत कुक्कुट प्रक्षेत्र में पाले जा रहे वनराजा व चैब्रो मुरगा व मुरगी का रख-रखाव सही से नहीं हो रहा है.बाड़ा के आसपास की जगह को सही से साफ नहीं किया जा रहा है. 10 बाड़ा में लगभग एक हजार से भी अधिक मुरगा व मुरगी रखे गये. सभी को हैदराबाद से मंगाया गया है. नियम के अनुसार दाना-पानी पर खास ख्याल रखना चाहिए, लेकिन समय पर मुरगा व मुरगी को दाना-पानी नहीं मिल पाता है. एक बार जो पानी दे दिया, उसे दूसरे दिन ही बदला जाता है, जबकि हर दिन दो से तीन बार पानी को बदलना चाहिए. बाड़ा के आसपास की जमीन पूरी तरह साफ होनी चाहिए, लेकिन यहां सालों भर जंगल दिखाई देता है. आये दिन मुरगा व मुरगी बीमार होते हैं, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पाता है. कई बार बीमारी से उनकी मौत तक हो जाती है, लेकिन इसकी किसी को जानकारी नहीं होती है.रात को सही तरीके से नहीं होती गश्तीकुक्कुट प्रक्षेत्र में रात में मुरगा व मुरगी की रखवाली अनिवार्य है,ताकि रात में बाड़ा के जाली से कोई सांप अंदर प्रवेश न कर पाये. विभाग द्वारा रखवाली के लिए तैनात कर्मचारी रात में बहुत कम ही गश्त करते हैं. मुरगा व मुरगी का रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने पर प्रक्षेत्र प्रबंधक ने कहा कि रख-रखाव सही तरीके से हो रहा है.
BREAKING NEWS
कुक्कुट प्रक्षेत्र में मुरगा-मुरगी के रख-रखाव पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
– बाड़ा के आसपास नहीं हो रही है सफाईसंवाददाता,भागलपुर. जिला पशुपालन विभाग के अंतर्गत कुक्कुट प्रक्षेत्र में पाले जा रहे वनराजा व चैब्रो मुरगा व मुरगी का रख-रखाव सही से नहीं हो रहा है.बाड़ा के आसपास की जगह को सही से साफ नहीं किया जा रहा है. 10 बाड़ा में लगभग एक हजार से भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement