23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का काम जल्द करें पूरा

भागलपुर: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पथ निर्माण विभाग को सभी सड़कों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बुधवार को तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि खास कर वैसे पथों की सूची उपलब्ध करायी जाये, जिसका मेंटनेंस का समय अभी बाकी है. सूची मिलने […]

भागलपुर: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पथ निर्माण विभाग को सभी सड़कों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

बुधवार को तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि खास कर वैसे पथों की सूची उपलब्ध करायी जाये, जिसका मेंटनेंस का समय अभी बाकी है. सूची मिलने के पश्चात पथों की स्थिति का निरीक्षण कर मरम्मती की दिशा में समुचित कार्रवाई की जा सके. इसके लिए उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) को भी पीएमजीएसवाइ के सड़कों की भी सूची उपलब्ध कराने को कहा है.

बैठक में सभी तकनीकी विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए डीडीसी डॉ सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के कार्यपालक अभियंता को सभी चापाकलों की सूची देने को कहा है. इस सूची का जिला परिषद की ओर से लगने वाले चापाकलों के साथ मिलाना कराया जायेगा, ताकि पूर्व से लगे स्थान पर ही दोबारा चापाकल की योजना को स्वीकृति नहीं दी जाये.

इसके अलावा उन्होंने बाइपास के निर्माण की समीक्षा करते हुए एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को भू-अजर्न की समस्या को दूर करते हुए निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. विक्रमशिला पहुंच पथ के निर्माण में हो रही देरी पर डीडीसी ने पथ निर्माण विभाग को समुचित कार्रवाई करते हुए निर्माण में तेजी लाते हुए इसे तत्काल पूर्ण कराने को कहा. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्र, ग्रामीण कार्य विभाग के तीनों प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, पीएचइडी, पथ निर्माण विभाग, एनएच, सिंचाई प्रमंडल, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें