– कॉलेज काउंसिल के निर्णय के बाद भी संशय में कार्रवाई- पांच सौ रुपये तय हुई शिक्षक की क्षतिग्रस्त बाइक की कीमत वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग के शिक्षक डॉ आलोक शर्मा पर दिसंबर में एमबीबीएस के छात्रों द्वारा मारपीट करने के मामले में कार्रवाई का निर्णय सरकारी पचड़े में फंसा हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि घटना के दौरान शिक्षक की क्षतिग्रस्त बाइक की कीमत कॉलेज प्रबंधन द्वारा पांच सौ रुपये लगायी गयी है. ऐसे में अब पांच सौ रुपये की बाइक की मरम्मती के लिए विभाग दिशा निर्देश का इंतजार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज काउंसिल द्वारा निर्णय लिया गया था कि चार छात्र व एक छात्रा को कॉलेज से बरखास्त किया जाये. लेकिन अब तक काउंसिल के निर्णय पर क्या कार्रवाई हुई, स्पष्ट नहीं हो सका है. स्थिति यह है कि घटना के बाद से कॉलेज के शिक्षक सिस्टम का पार्ट मान कर आठ घंटे ड्यूटी कर लेते हैं. कई शिक्षकों ने बताया कि जब कॉलेज प्रबंधन के मामले को लेकर छात्रों ने शिक्षक व लिपिक की बाइक को क्षतिग्रस्त की तो प्रबंधन को त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए मरम्मती का खर्च देना चाहिए.
BREAKING NEWS
सरकारी पेंच में फंसा है मेडिकल छात्रों पर कार्रवाई का मामला
– कॉलेज काउंसिल के निर्णय के बाद भी संशय में कार्रवाई- पांच सौ रुपये तय हुई शिक्षक की क्षतिग्रस्त बाइक की कीमत वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग के शिक्षक डॉ आलोक शर्मा पर दिसंबर में एमबीबीएस के छात्रों द्वारा मारपीट करने के मामले में कार्रवाई का निर्णय सरकारी पचड़े में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement