नैक से अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए विवि की यह मजबूरी भी है कि कॉलेजों की कमी दूर करे. कॉलेज परिसर में क्लास रूम, लैबोरेट्री, लाइब्रेरी, खेल मैदान के अलावा एनएसएस, एनसीसी आदि की गतिविधि में बढ़ोतरी और कमियां दूर करने की सख्त जरूरत है. जानकार बताते हैं कि कॉलेजों ने नैक को किये गये आवेदन में जिन चीजों के उपलब्ध होने का उल्लेख किया है, उसे हर तरफ से मजबूत बनाना होगा. ऐसा नहीं होने पर नैक की पीयर टीम नकारात्मक रिपोर्ट भेजेगी, फिर अच्छी ग्रेड मिल पाना मुश्किल हो जायेगा. कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेजों का विकास कार्य उसके आंतरिक स्नेत से करना है. कुछ चीजों में यूजीसी से अनुदान का सहयोग मिल रहा है.
Advertisement
शुरू हो गयी नैक मूल्यांकन की तैयारी
भागलपुर: राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) से कॉलेजों का मूल्यांकन कराने व अच्छी ग्रेडिंग पाने की तैयारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों ने शुरू कर दी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने अब तक कई कॉलेजों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के साथ-साथ कॉलेजों से विवि को प्रस्ताव […]
भागलपुर: राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) से कॉलेजों का मूल्यांकन कराने व अच्छी ग्रेडिंग पाने की तैयारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों ने शुरू कर दी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने अब तक कई कॉलेजों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के साथ-साथ कॉलेजों से विवि को प्रस्ताव मिलने लगे हैं ताकि विवि उन चीजों को दुरुस्त कर सके, जिसकी कॉलेजों में कमी है.
मारवाड़ी कॉलेज का होना है निरीक्षण
मारवाड़ी कॉलेज के मूल्यांकन के लिए नैक पीयर टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अब तक नैक ने पीयर टीम के निरीक्षण की तिथि घोषित नहीं की है. उम्मीद है कि इस माह या मार्च के पहले सप्ताह में पीयर टीम मारवाड़ी कॉलेज पहुंचेगी.
ग्रेडिंग कराना इसलिए भी जरूरी
अच्छी ग्रेडिंग पाने के लिए कॉलेज में अच्छी व्यवस्था जरूरी है. अच्छे ग्रेड मिलने पर सरकार व यूजीसी प्राप्त ग्रेड के अनुरूप अनुदान देगी. यही नहीं यूजीसी व राज्य सरकार ने इस बात की चेतावनी भी दे दी है कि नैक से मूल्यांकन नहीं कराने पर अनुदान पर रोक लगा दी जायेगी.
महादेव सिंह कॉलेज का आवेदन स्वीकृत
बिहार का पहला एफिलिएटेड संस्थान महादेव सिंह कॉलेज का नैक की पीयर टीम ने जनवरी में निरीक्षण पूरा कर लिया है. अब महादेव सिंह कॉलेज को ग्रेड मिलने का इंतजार है. इससे पूर्व टीएनबी कॉलेज को ग्रेड ‘ए’ प्राप्त हो चुका है.
कॉलेजों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. प्राचार्यो से जहां कॉलेज की कमी पूछी जा रही है, वहीं उन्हें यह बताया जा रहा है कि किन कमियों को दूर करने पर अच्छी ग्र्रेडिंग मिलेगी. कॉलेजों से प्रस्ताव प्राप्त होने लगे हैं.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement