भागलपुर: आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई से पांच अगस्त तक हो गयी है. उल्लेखनीय है कि पांच लाख से अधिक आय वाले सभी लोगों को ऑन लाइन ही टैक्स जमा करना था. इस वजह से बुधवार को कार्यालय में ग्राहकों की संख्या काफी अधिक रही. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही. मंगलवार को लगभग 239 लोगों के आवेदन कार्यालय में जमा हुए थे जिसमें ऑन लाइन फॉर्म भर कर आइटीआर रिटर्न भरा गया था. जमा करने वालों में आम उपभोक्ताओं के अलावा आय कर से जुड़े कार्य करने वाले चाटर्ड अकाउंटेंट सहित अधिवक्ता भी मौजूद थे.
कई ऐसे लोग भी आवेदन जमा करने आये थे जिनका वोटर आइ कार्ड मुंगेर का एवं पैन कार्ड बिहार शरीफ का बना हुआ था. ऐसे लोगों का टैक्स वहां नहीं जमा हो पाया उन्हें उनके निवास स्थान वाले जिला कार्यालय में ही जमा करने को कहा गया. वहीं बुधवार को भी सैकड़ों लोगों के आवेदन जमा लिये गये. कई लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए सिस्टम कार्य नहीं कर रहा था. नेटवर्क समस्या के कारण ऐसा हुआ था इस वजह से भी कार्य करने में थोड़ा विलंब हुआ.
एक अधिकारी ने बताया कि सेवोत्तम सिस्टम के तहत आवेदन जमा किया जा रहा है जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली से डायरेक्टर ऑनलाइन जानकारी मुख्यालय को दी जा रही है. आयकर आयुक्त वीआर दास ने बताया कि पांच अगस्त तक आइटीआर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि अब पांच अगस्त तक हो गयी है. बीच में शनिवार व रविवार को कार्यालय खुला रहेगा या नहीं यह अभी तय नहीं हो पाया है.