20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, दो सिपाही घायल

बायसी गांव की घटनाभूमि विवाद में एक पक्ष की सूचना पर पहुंची थी करजाइन थाना पुलिसदूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस से की मारपीटदो लोग गिरफ्तार, मामला दर्जप्रतिनिधि, राघोपुर (सुपौल) विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा घर बनाये जाने की सूचना पर रविवार की देर शाम बायसी गांव पहुंची करजाइन थाना पुलिस के साथ लोगों […]

बायसी गांव की घटनाभूमि विवाद में एक पक्ष की सूचना पर पहुंची थी करजाइन थाना पुलिसदूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस से की मारपीटदो लोग गिरफ्तार, मामला दर्जप्रतिनिधि, राघोपुर (सुपौल) विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा घर बनाये जाने की सूचना पर रविवार की देर शाम बायसी गांव पहुंची करजाइन थाना पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट की. मारपीट में दो सिपाही घायल हो गये. मामले में पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस भूमि विवाद मामले में एक पक्ष द्वारा जबरन कराये जा रहे निर्माण को रोकने गयी थी. न्यायालय ने यथास्थिति बनाये रखने का दिया है आदेशचंद्रदेव विराजी व हरिलाल विराजी के बीच भूमि विवाद चल रहा है. न्यायालय ने विवादित जमीन में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश है. आरोप है कि विवादित जमीन पर मिश्री लाल विराजी द्वारा घर बनाया जा रहा था. दूसरे पक्ष के चंद्रदेव विराजी इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जब घर बनाने से रोका, तो उपेंद्र विराजी और सुबोध कुमार ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें सिपाही मुकेश कुमार भारती व प्रिंस कुमार विभूति घायल हो गये. पुलिस ने उपेंद्र व सुबोध को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मामला दर्ज किया गया है. सूचना पाकर एसडीएम चंदन चौहान एवं एसडीपीओ डीएन पांडेय भी मौके पर पहुंच छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें