20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया के छात्रों ने बटेश्वर स्थान व विक्रमशिला को देखा

प्रतिनिधि, कहलगांवकोलकाता से हावड़ा-जमालपुर ट्रेन से ऑस्ट्रेलिया के दर्जन भर छात्र-छात्रा और एक प्रोफेसर गुरुवार को कहलगांव स्टेशन पर उतरे. अनुमंडल के अंतीचक थाना अंतर्गत ओरियप गांव के आसावरी मंदिर के पास लगाये गये शिविर में सभी पहुंचे. शिविर आउट एंड टूअर्स कंपनी के निदेशक अभिजीत वर्मन द्वारा लगाया गया है. एंडीट कॉमन विश्वविद्यालय पर्थ […]

प्रतिनिधि, कहलगांवकोलकाता से हावड़ा-जमालपुर ट्रेन से ऑस्ट्रेलिया के दर्जन भर छात्र-छात्रा और एक प्रोफेसर गुरुवार को कहलगांव स्टेशन पर उतरे. अनुमंडल के अंतीचक थाना अंतर्गत ओरियप गांव के आसावरी मंदिर के पास लगाये गये शिविर में सभी पहुंचे. शिविर आउट एंड टूअर्स कंपनी के निदेशक अभिजीत वर्मन द्वारा लगाया गया है. एंडीट कॉमन विश्वविद्यालय पर्थ (पश्चिम आस्ट्रेलिया) की प्रो डॉ लीसा आर स्ट्रोमर के नेतृत्व में नौ महिला व तीन पुरुष छात्र की टीम है. इनमें डॉना चैटफिल्ड, सैरन वयाइडन, केलिन वाकर, अलीसा हैंकेट, सैफरान रेवेका, सेफरॉन मेटावोनी, जास्मीन वेलवृज, जासमीन मैनेगोला, क्रिस्टोफर फारमर, किट वाटनसन, रेवेका क्राफ्ट, पीटरकार व भारतीय मूल के कुनाली साह शामिल हैं. इस टीम में पीटर कार इंडिया दुबारा आयी हैं. प्रो डॉ लीसा ने बताया कि वह 20 साल से भारत आ रही है. मंुबई स्थित विश्वविद्यालय में वह व्याख्यान भी देती हैं. डॉ लीसा ने बताया कि छात्र-छात्राओं का भारत दर्शन का 21 दिवसीय प्रोग्राम है. यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी लेने आये हैं. विक्रमशिला व बटेश्वर स्थान गयेसुबह दस बजे विदेशी पर्यटक बटेश्वर स्थान के गंगा घाट स्थित बटेश्वर मंदिर, चौरासी मुनी के आश्रम एवं पत्थर में की गयी कलाकृति देखने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें