20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच विषयों में दो सौ सीटें बढ़ी

– जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षक होंगे बहाल संवाददाता,भागलपुर. शिक्षक नियोजन में आवेदन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. पांच विषयों में अतिरिक्त दो सौ सीटें बढ़ेगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 व 2013-14 में मध्य विद्यालयों से उत्क्रमित हुए माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की […]

– जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षक होंगे बहाल संवाददाता,भागलपुर. शिक्षक नियोजन में आवेदन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. पांच विषयों में अतिरिक्त दो सौ सीटें बढ़ेगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 व 2013-14 में मध्य विद्यालयों से उत्क्रमित हुए माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की बहाली की जायेगी. इस आशय का पत्र माध्यमिक शिक्षा से जिला शिक्षा विभाग को मिला है. इसमें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में पांच शिक्षक का पद स्वीकृत किया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने विषयवार रोस्टर बनाना शुरू कर दिया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो अभ्यर्थी इस बार शिक्षक नियोजन में आवेदन जमा किया है, उनको इसका लाभ मिलेगा. जिले में कुल 42 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हैं. इसमें हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए लगभग 200 सीटें बढ़ेगी. डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिलने पर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उत्क्रमित विद्यालयों में शिक्षकों की बहाल किये जाने के उपरांत नये सत्र से पठन-पाठन आरंभ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें