– सुबह दस से 12 बजे तक लिये गये आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर समाहरणालय में डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को 99 शिकायतें आयीं. इसमें अधिकतर मामले दाखिल खारिज नहीं होने से जुड़े थे. इस दौरान आवेदकों से सुबह दस से 12 बजे ही आवेदन लिया गया. डीएम डा वीरेंद्र प्रसाद यादव के सामने आये अधिकतर मामले जमीन से संबंधित थे. डीएम ने सभी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निबटारे का निर्देश दिया. वर्ष 1989 में हुए भागलपुर दंगे की पीडि़त रहमतबाग निवासी बॉबी ने जनता दरबार में दिये आवेदन में बताया कि उसे जिला शाखा दंगा सेल द्वारा वर्ष 2010 में मुआवजे की राशि दी गयी थी. लेकिन तभी वह इस चेक का भुगतान नहीं करवा पायी. बाद में जब वे इस चेक की तिथि में परिवर्तन के लिये संबंधित विभाग गयी तो उन्हें कोई माकूल जवाब नहीं मिला. बोड़ा पाठकडीह प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने जनता दरबार में आठ सूत्री मांग पत्र को सौंपा. इसमें में प्रखंड सन्हौला क्रय केंद्र अविलंब चालू करने, गनो बैग के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने, प्रखंड के किसानों से 20 कुंतल प्रति एकड़ की खरीद का प्रस्ताव भेजने, 18 पैक्सों से धान अधिप्राप्ति कार्य करवाया जाय, सात पैक्स को कहलगांव क्रय केंद्र तथा दो पैक्स को सन्हौला क्रय केंद्र में रखने आदि मांगें शामिल हैं.
BREAKING NEWS
डीएम जनता दरबार: 99 शिकायतें, अधिकतर दाखिल-खारिज के मामले
– सुबह दस से 12 बजे तक लिये गये आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर समाहरणालय में डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को 99 शिकायतें आयीं. इसमें अधिकतर मामले दाखिल खारिज नहीं होने से जुड़े थे. इस दौरान आवेदकों से सुबह दस से 12 बजे ही आवेदन लिया गया. डीएम डा वीरेंद्र प्रसाद यादव के सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement