19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता के आधार पर निर्णय ले निकाय

भागलपुर: पूर्व में दिये आवेदन के आधार पर सेवा स्थायी करने और इपीएफ का लाभ देने की मांग को लेकर दो जनवरी से महादेव सिंह कॉलेज में चल रहा शिक्षकों का धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा. शिक्षक कोर कमेटी के सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षकों को शासी निकाय […]

भागलपुर: पूर्व में दिये आवेदन के आधार पर सेवा स्थायी करने और इपीएफ का लाभ देने की मांग को लेकर दो जनवरी से महादेव सिंह कॉलेज में चल रहा शिक्षकों का धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा. शिक्षक कोर कमेटी के सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षकों को शासी निकाय के अध्यक्ष एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह व विवि प्रतिनिधि डॉ सुनील कुमार चौधरी ने सहानुभूतिपूर्वक मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है.

लेकिन कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. अध्यक्ष द्वारा दिये गये भरोसे पर कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी. कोर कमेटी के सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से मांग की गयी है कि बिहार संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोरचा व बिहार सरकार के बीच 24.12.2014 को हुए समझौते के आधार पर शासी निकाय निर्णय ले.

दूसरी ओर शिक्षकों ने बताया कि इपीएफ के सहायक आयुक्त ने आदेश दिया था कि महादेव सिंह कॉलेज इपीएफ के बकाये व लेवी के रूप में एक करोड़ पांच लाख 65 हजार रुपये जमा करे. इसे लेकर तीन जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन कॉलेज ने समयसीमा के अंदर राशि जमा नहीं की. इसके कारण इपीएफ कार्यालय ने कॉलेज का खाता जब्त कर लिया है. इस पर प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने बताया कि कॉलेज का खाता एसबीआइ की पीबी शाखा में है. उन्हें लिखित रूप में खाता जब्त किये जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूचना मिली है कि इपीएफ के सहायक आयुक्त ने बैंक प्रबंधन को पत्र भेजा है कि कॉलेज के खाते में जमा राशि से एक करोड़ पांच लाख का बैंक ड्राफ्ट इपीएफ कार्यालय को भेजे. उन्होंने बताया कि इपीएफ के सहायक आयुक्त के आदेश को कॉलेज प्रबंधन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट का जो आदेश मिलेगा, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी. धरना पर डॉ प्रभाकर प्रसाद सिंह, डॉ गणोश राय, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ आनंद कुमार मिश्र, डॉ विजय कुमार, डॉ अशोक शर्मा, डॉ राजेश कुमार राय, प्रो सुरेश यादव, डॉ इमरान खान, प्रो शाहीन अख्तर जावेद, मो कासिम, मो नौशाद आलम, प्रो अजीत शर्मा, डॉ आशा कुमारी, डॉ आशुतोष, डॉ सीपी आजाद, डॉ आद्या प्रसाद सिंह, डॉ चक्रपाणि पांडेय, प्रो मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार मिश्र, डॉ परमानंद सिंह, डॉ प्रवीण चौधरी, प्रो अवधेश, डॉ वसुधानंद ठाकुर, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ शारदानंदन मिश्र, डॉ संतोष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें