10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों को होगा राज्य मुख्यालय से भुगतान

भागलपुर: अब मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए बैंक या पोस्टऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. मजदूरी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित हो जायेगी. यह राशि सीधे राज्य मुख्यालय (पटना) से ही हस्तांतरित कर दी जायेगी. योजना के तहत लगने वाली सामग्री का भुगतान भी संबंधित सप्लायर के खाते में ऑनलाइन किया […]

भागलपुर: अब मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए बैंक या पोस्टऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. मजदूरी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित हो जायेगी. यह राशि सीधे राज्य मुख्यालय (पटना) से ही हस्तांतरित कर दी जायेगी. योजना के तहत लगने वाली सामग्री का भुगतान भी संबंधित सप्लायर के खाते में ऑनलाइन किया जायेगा.

अब मनरेगा की राशि जिला में नहीं भेजी जायेगी. फिलहाल प्रशासनिक मद की राशि ही जिला मुख्यालय में आयेगी. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत इएफएमएस (इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम) लागू हो गया है. 10 जनवरी से मजदूरों व सामग्री मद का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा. इसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जॉब कार्डधारी का खाता सत्यापित

उपविकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ सिंह ने बताया कि इएफएमएस के लिए सक्रिय जॉब कार्डधारियों का खाता सत्यापित कर उसे फ्रिज करने का निर्देश था. उन्होंने बताया कि जिला में 98 प्रतिशत जॉब कार्डधारियों का खाता सत्यापित हो चुका है और उसे फ्रिज भी कर दिया गया है. शेष जॉब कार्डधारी द्वारा काम मांगने पर तत्काल खाता का सत्यापन कर दिया जायेगा.

सभी को दिया गया प्रशिक्षण

इएफएमएस सिस्टम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. सभी बीडीओ व पीओ को डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध करा दिया गया है. अब मनरेगा के तहत मस्टर रॉल, एमबी आदि का संधारण ऑनलाइन होगा. सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन ही भुगतान का प्रपोजल देंगे. बीडीओ जांच कर एडवाइस अप्रूव करेंगे. वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्रूवल दिखते ही पटना से सीधे सभी मजदूरों के खाते में मजदूरी की राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी. मनरेगा के तहत सामग्री मद में खर्च राशि का भुगतान भी इसी माध्यम से किया जायेगा. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि इएफएमएस के लिए डीआरडीए के निदेशक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें