भागलपुर: महिलाओं के लिए सिल्क सिटी असुरक्षित होती जा रही है. शनिवार की शाम तिलकामांझी सब्जी मंडी में एक सिरफिरे युवक ने एक महिला को चाकू लेकर बीच सड़क पर दौड़ाया और महिला के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना में महिला आंशिक रूप से जख्मी हो गयी. बाद में लोगों ने युवक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने सिरफिरे युवक मंटू महालदार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है. मंटू खंजरपुर का रहने वाला है.
जख्मी महिला रचिया देवी तिलकामांझी सब्जी मंडी में सब्जी बेचती है और सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ की रहने वाली है. आरोपी युवक शराब के नशे में धुत था और पुलिस ने उसका मेडिकल भी करवाया. आरोपी युवक अपने आप को उक्त महिला का दामाद बताता है, जबकि महिला के मुताबिक, उसका कोई दामाद ही नहीं है.
क्या है मामला
रचिया देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व युवक ने बाबूपुर मोड़ के पास एक बच्चे को धक्का मार दिया था. महिला ने युवक से कहा था कि ठीक से गाड़ी क्यों नहीं चलाते हो. बात वहीं खत्म हो गयी. शनिवार की शाम युवक हाथ में चाकू लेकर महिला की सब्जी दुकान में पहुंचा. युवक के हाथ में चाकू देख महिला उसकी मंशा भांप गयी और दुकान छोड़ कर बीच सड़क पर भागने लगी. युवक भी पीछे से हाथ में चाकू लेकर महिला को दौड़ाने लगा. इस दौरान युवक ने मौके पाकर महिला के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया.
इसमें महिला आंशिक रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में युवक को लोगों ने तिलकामांझी पुलिस के हवाले कर दिया.