भागलपुर: छोटे भाई की शादी में ओमनी गाड़ी किराये पर लिया था. ओमनी का चालक खंजरपुर से बरात लेकर बूढ़ानाथ मंदिर गया और वहां से बिना किसी को बताये फरार हो गया. उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला. इस बीच शादी समारोह में इस बात की सूचना मिली कि जिसके घर से बरात आयी है, उसके घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली गयी है. इस बाबत बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर निवासी स्व श्याम नारायण प्रसाद के पुत्र समीर कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को स्व श्याम नारायण प्रसाद के छोटे पुत्र सूरज कुमार की शादी थी. बरात बूढ़ानाथ मंदिर में जानी थी. जान पहचान के ओमनी मालिक बड़ी खंजरपुर निवासी उमेश लाल यादव व ड्राइवर राजू यादव शादी स्थल पर पहुंचे. बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचने के महज 15 मिनट बाद दोनों गायब हो गये. इस बीच पड़ोसी ने सूचना दी कि सूरज के घर चोरी हो गयी है. उनके घर (कमल कंप्यूटर ) का दरवाजा तोड़ कर कंप्यूटर सिस्टम, एलजी कंपनी का टीवी, एयरटेल का सेटअप बॉक्स, एचपी का लैपटॉप, सोने के लॉकेट, कुकर, 35 सौ नकद आदि चोरी कर ली गयी है.
चोरी की पुष्टि होने के बाद राजू के मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर है. जब वहां लोग पहुंचे तो वह वहां नहीं था. उसके मोबाइल पर पुन: संपर्क साधा गया तो उसने कहा कि वह बस स्टैंड पर है. जब लोग वहां पहुंचे तो वह वहां भी नहीं था. फिर संपर्क साधने पर मोबाइल स्विच ऑफ था. बता दें कि ओमनी गाड़ी के चालक को एक जीप की मदद से खोजा जा रहा था. इस बीच इशाकचक पेट्रोल पंप के पास उसे ओमनी से आते देखा गया. उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह गाड़ी छोड़ कर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि भागने के दौरान राजू के सिर में चोटें भी आयी हैं. उसे पुलिस ने उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है.