भागलपुर: वाडरें में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण को लेकर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के नये नियम से पार्षद खुश नहीं हैं. इस कारण कुछ पार्षद अपने वार्ड में कंबल वितरण को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. इसका खामियाजा वार्ड की गरीब और असहाय जनता को उठाना पड़ रहा है. नये नियम के तहत अब पार्षदों द्वारा वार्ड के जरूरतमंद लोगों की दी गयी सूची के आधार पर वार्ड के तहसीलदार कंबल बांटेंगे. पार्षद सिर्फ कंबल वितरण के समय निगरानी ही करेंगे.
बांटे गये कंबल की सूची नगर आयुक्त को सौंपना भी है. इससे पूर्व पार्षद ठंड के दिनों में अपनी मरजी से कंबल को बांटते थे. बांटे गये कंबल की सूचना निगम को नहीं देनी पड़ती थी, ना ही कोई सूची बनानी पड़ती थी. नयी व्यवस्था से पार्षदों में रोष है. पार्षदों का कहना है कि हम इस नियम को क्यों मानें, हमारे वार्ड में तहसीलदार कंबल क्यों बांटेंगे. हम पार्षद हैं. वार्ड में कंबल भी हम ही बांटेंगे.
पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नीलकमल, मो मेराज, दीपक कुमार साह सहित कई पार्षदों ने नगर आयुक्त के इस नियम को मानने से इनकार भी कर दिया है. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पार्षद संजय कुमार सिन्हा इस मामले को मंगलवार को होनेवाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में उठाने की बात कही है. पार्षदों ने बताया कि वार्ड की जनता के सुख:दुख को हम जानते हैं, ना कि निगम के तहसीलदार. पार्षद के द्वारा ही वार्ड में कंबल का वितरण किया जायेगा. जिन्हें कंबल दिया जायेगा उसकी सूची तहसीलदार नगर आयुक्त को सौपेंगे. बता दें कि इस बार हर वार्ड में डेढ़ सौ कंबल वितरण होना है. एक बार में पचास कंबल बांटा जायेगा. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इसका खामियाजा वार्ड की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिस कंबल की आस वे महीने भर से लगाये हैं, वह इस कंपकंपाती ठंड में भी उनको नसीब नहीं हो रहा है.