भागलपुर : बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा की ओर से 22 दिसंबर को प्रस्तावित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ सभा हुई. नाटक में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही आर्थिक उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण की नीतियों की आलोचना की गयी. बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा के जिला अध्यक्ष प्रियरंजन ने कहा कि अनुबंध-मानदेय आधारित नियोजन नीति समाप्त किया जाये, नियुक्ति का स्थायीकरण, राशि का समय से भुगतान, बेरोजगार टीइटी व एसटीइ पास को रिक्त पदों पर बहाल करने की मांग को पूरा किया जाये. संगठन की ओर से नुक्कड़ सभा स्टेशन चौक सहित शहर के अलग-अलग बाजार के चौक-चौराहों पर हुआ. नुक्कड़ में 22 दिसंबर को बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की गयी.
उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी संगठन सदस्य स्टेशन चौक पर एकत्र होंगे तथा वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे शहर में घूमेंगे. इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ(गोप गुट), जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट), बिहार राज्य पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट), भाकपा माले के सदस्य ने सभी दुकानदारों व आम व्यवसायियों को बंद में सहयोग करने का आह्वान किया. मौके पर पवन कुमार पिंकू, गुलजारी लाल, रिंकू, गौरीशंकर, संजय शरण, संजय कुमार मंडल, पंकज कुमार शर्मा आदि थे.इधर, बिहार आवास सहायक संघ के कार्यालय में संयोजक संतोष की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया. मौके पर मुकेश कुमार, राम रीगन कुमार पासवान, नीरज कुमार, श्रीधर कुमार सौरभ, प्रदीप कुमार, दीपांकर कुमार, कपिल देव कुमार सागर, कुंदन कुमार थे.