पुल निर्माण निगम : कार्यपालक अभियंता मुख्यालय में डीपीआर को स्वीकृति दिलाने की करेंगे कोशिश – 64 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, मुख्यालय समेत रेलवे को पहले ही भेजा गया है डिजाइन संवाददाता, भागलपुर भोलानाथ पुल स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के मामले में मुख्यालय को भेजा गया डीपीआर धूल फांक रहा है. इस पर उच्चाधिकारियों को संज्ञान दिलाने के लिए पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सोमवार को पटना जायेंगे. उन्होंने बताया कि कोशिश की जायेगी कि डीपीआर को स्वीकृति मिल जाये, ताकि टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा सके. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता बहादुर चौधरी ने पिछले माह के प्रथम सप्ताह में ही मुख्यालय को डीपीआर भेजा है. डीपीआर नये रेट पर तैयार किया गया है. डीपीआर की राशि 64 करोड़ है. यानी, रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर करीब 64 करोड़ रुपये लागत आयेगी. इससे पहले डिजाइन तैयार कर मुख्यालय के साथ-साथ रेलवे को भेजा गया है. बता दें कि वर्ष 2009 में आरओबी की पहल शुरू हुई थी. डिजाइन तैयार किया गया था. वर्ष 2010 में स्वीकृति के लिए 34 लाख का डीपीआर मुख्यालय को सौंपा गया था.
BREAKING NEWS
धूल फांक रहा रेल ओवरब्रिज का डीपीआर
पुल निर्माण निगम : कार्यपालक अभियंता मुख्यालय में डीपीआर को स्वीकृति दिलाने की करेंगे कोशिश – 64 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, मुख्यालय समेत रेलवे को पहले ही भेजा गया है डिजाइन संवाददाता, भागलपुर भोलानाथ पुल स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के मामले में मुख्यालय को भेजा गया डीपीआर धूल फांक रहा है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement