20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने गिराया एनटीपीसी का कोयला

चार ट्रैक्टर कोयला जब्तकहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी कोयला लेकर जाते ट्रेन रैक पर ओगरी के समीप कोयला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और बड़ी मात्रा में चलती ट्रेन से कोयला गिरा दिया. सूचना मिलने पर वहां पहंुचकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मंगवाकर गिराये गये कोयले को उठाकर एनटीपीसी ले गई. कुल चार […]

चार ट्रैक्टर कोयला जब्तकहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी कोयला लेकर जाते ट्रेन रैक पर ओगरी के समीप कोयला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और बड़ी मात्रा में चलती ट्रेन से कोयला गिरा दिया. सूचना मिलने पर वहां पहंुचकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मंगवाकर गिराये गये कोयले को उठाकर एनटीपीसी ले गई. कुल चार ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया. सीआइएसएफ लाचारओगरी के कोयला चोर इतने ठीठ हैं कि चलती ट्रेन में चढ़कर गश्ती में तैनात नीचे पटरी के बगल में खड़े सीआईएसएफ के जवानों पर आंखेंतरेरते हैं. सीआईएसएफ के कुछ भी बोलने पर वे ऊपर से ही कोयला लेकर मारने लगते है. बेचारे सीआईएसएफ के जवान लाचार दिखते नजर आते हैं. उनकी आंखों के सामने कोयला गिराया जाता है वे चुपचाप देखते रहते हैं. महेशामंुडा में है कोयला माफियाखुफिया सूत्रों की मानें तो इस रेल लाइन पर गिरने वाले सारे कोयले महेशामंुडा में बाहर से आकर बसे मो मुस्तफा को सप्लाई देते है. ये कोयला महेशामंुडा के मुसिलम टोला और बिंद टोली के बीच मो जलील से जमीन लीज पर लेकर बनाये बड़े झोपड़े में रखते है. प्रशासन को शो करने के लिये वह डिपो से कुछ माल मंगाकर उसका पेपर बना लेता है. ग्रामीणों के अनुसार उसके आने से यहां आतंक बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें