भागलपुर: भागलपुर के सरकारी प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. कई ऐसे स्कूल हैं, जहां विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार द्वारा दी जा रही राशि का हिसाब-किताब नहीं रखा जाता. इन स्कूलों से मध्याह्न् भोजन पंजी, विद्यालय विकास पंजी व विद्यालय मरम्मत पंजी गायब है.
ये वैसे रजिस्टर हैं, जिनमें स्कूलों को विभिन्न मदों में मिलनेवाले पैसे का हिसाब-किताब रखना है. इसका खुलासा शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) देवेंद्र कुमार झा द्वारा दो जुलाई को सबौर, कहलगांव, गोराडीह व सन्हौला प्रखंड के लगभग दो दर्जन स्कूलों में निरीक्षण में हुआ. इससे हतप्रभ अधिकारी ने इसकी सूचना संबंधित वरीय अधिकारियों को दी है.
माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ लोगों पर गाज गिरेगी. हालांकि फिलवक्त सभी संबंधित प्रधानों से जवाब-तलब किया गया है. जांच के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगायी गयी है.