फोटो – मनोज – प्लीज मॉम प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव, नौनिहालों के ठुमकों पर खूब बजी तालियां वरीय संवाददाता, भागलपुर नन्हे कदमों ने जब मंच पर कदमताल शुरू किया तो क्या बड़े, क्या बूढ़े, सभी ने उनके ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया और पूरा प्रशाल तालियों से गूंज उठा. मौका था तुलसीनगर स्थित प्लीज मॉम प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह का. समारोह के दौरान स्कूल की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया. इससे पूर्व शहर के एसएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, साहित्यकार कविंद्र मिश्रा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर शिक्षाविद श्री मिश्रा ने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को शुरुआती अक्षर ज्ञान के साथ-साथ उनके अंदर संस्कार का समावेश किया जाता है. डॉ राय ने पंच संस्कारों का जिक्र करते हुए स्कूल को इसमें परिपूर्ण बताया. इसके बाद टेलीविजन कलाकार व प्लीज मॉम प्ले स्कूल की पहली छात्रा स्वस्ति नित्या, अनुनय मिश्रा व वत्सल श्रीरंग ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया और फिर स्वस्ति ने दुर्गा भजन पर भाव नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया. समारोह के दौरान सर्वप्रथम छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत पर नृत्य पेश किया. इस दौरान बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस व राइम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और अव्वल आने वालों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन तबला वादक अनुमेह मिश्रा ने किया. अंत में प्राचार्य सुषमा मिश्रा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया.
BREAKING NEWS
नन्हे कदमों ने बड़ों को भी खूब झुमाया
फोटो – मनोज – प्लीज मॉम प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव, नौनिहालों के ठुमकों पर खूब बजी तालियां वरीय संवाददाता, भागलपुर नन्हे कदमों ने जब मंच पर कदमताल शुरू किया तो क्या बड़े, क्या बूढ़े, सभी ने उनके ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया और पूरा प्रशाल तालियों से गूंज उठा. मौका था तुलसीनगर स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement