भागलपुर: नमस्कार! मैं भारत सरकार के वेरिफिकेशन डिपार्टमेंट से बोल रहा हूं. आपके जीवन बीमा पॉलिसी का बोनस कैंसिल हो सकता है. इसकी फाइल हमारे पास है. शीघ्र 30 प्रतिशत सुरक्षा राशि जमा करें. कुछ इसी तरह की बातें इन दिनों शहर के व्यवसायियों को फोन कॉल के जरिये परेशान कर रही है. ना-नुकुर के बाद बात गाली-गलौज व धमकी तक पहुंच जा रही है.
गिरोह में लड़के -लड़की कर रहे काम. पहले रंगदारी से व्यवसायी दहशत में रहते थे, अब अनचाहे कॉल की धमकी से. उन्हें सरकारी आदमी बन कर ठगने का प्रयास किया जा रहा है या धमकाया जा रहा है. शहर के पीड़ित व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें कभी दिल्ली,गाजियाबाद तो कभी अन्य शहरों से अलग-अलग नंबर से कॉल आते हैं. इसमें लड़की व लड़के दोनों शामिल हैं. कॉल करके धमकाया भी जा रहा है. वरिष्ठ अभिकर्ता संजय कुमार जैन बताते हैं कि उनके व उनके पिता शंकर लाल जैन के पास भी कॉल आ चुके हैं. कभी नेहा शर्मा, कभी मीनाक्षी, कभी आदित्य, रोहित सक्सेना तो कभी नेहा अग्रवाल के नाम से कॉल आ रहा है. एक गिरोह के रूप में लड़के-लड़कियां भारत सरकार का कर्मचारी बन कर लोगों को ठगने का खेल खेल रहे हैं. जो इस झांसे में आ रहे, वे ठगे जा रहे हैं.
इन नंबरों से इनको मिली धमकी
शहर के व्यवसायी वर्ग के संजय कुमार जैन, शंकर लाल जैन, रतन भालोटिया, रंजीत तुलस्यान, गोपाल सिंहानिया, अभिषेक बाजोरिया, संदीप झुनझुनवाला, गोविंद प्रसाद गोयनका आदि को विभिन्न नंबरों से फोन कॉल आ चुके हैं. इनको दिल्ली से आदित्य कुमार ने 0120351700, नेहा शर्मा ने 02103351700, 0120339800 से, मीनाक्षी ने 9310559795 से, राजवीर सक्सेना ने 8459026749 से, रोहित सक्सेना ने 07503399451 से, नेहा अग्रवाल ने 08743885139 से, रोहन शर्मा ने भी अलग नंबर से कॉल किया.
नेहा शर्मा व आदित्य कुमार ने अलग-अलग कॉल कर बीमा पॉलिसी का बोनस कैंसिल होने का हवाला देकर सुरक्षा राशि की मांग की. यह नहीं करने पर धमकी मिल रही है. ग्राहकों के ऐसे ठग से बचने की जरूरत है, न कि डरने की.
संजय कुमार जैन, वरिष्ठ अभिकर्ता
नेहा शर्मा ने दो दिन अलग-अलग नंबर से कॉल कर ठगने का प्रयास किया. खुद को सरकारी आदमी बताया, ताकि किसी को आभास नहीं हो कि वह ठग सकती है.
शंकर लाल जैन, सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यवसायी
तीन दिनों में तीन अलग-अलग नंबर से अलग-अलग लोग राजवीर सक्सेना, रोहित सक्सेना व नेहा अग्रवाल ने कॉल किया. यही बात बतायी, जो इन दिनों अन्य व्यवसायी को आ रहे हैं.
संदीप झुनझुनवाला, व्यवसायी