भागलपुर: अगर आप बिजली कनेक्शन लेने के लिए विद्युत कार्यालय पहुंचते हैं, तो तरह-तरह के सवाल का सामना करना पड़ेगा. जमीन कितनी है. पहले का बकाया तो नहीं है. बंटवारा हो गया है. आपके नाम से जमीन है या किसी से खरीदे हैं.
अगर खरीदे हैं, तो क्या विद्युत कंपनी से एनओसी लिये हैं. इन सवालों का जवाब देने के बाद भी बिजली कनेक्शन लेना आसान नहीं. फॉर्म भरने, कोर्ट से शपथ पत्र कराना, सिक्यूरिटी मनी जमा करने जैसी जटिल प्रक्रिया से गुजरना होगा.
इसके बाद भी कनेक्शन नहीं मिलेगा. जब तक कि इंजीनियर घर का वेरिफिकेशन कर ओके की हरी झंडी नहीं देता है. बिजली कनेक्शन लेना आसान नहीं है. बिजली कनेक्शन लेना पेचीदा हो गया है. इस जटिल प्रक्रिया को उपभोक्ताओं द्वारा पूरी करने से इंजीनियर भी बचते हैं.