जीरोमाइल चौक बदहाल : बस स्टैंड में पसरी है गंदगी, जर्जर सड़क बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा और वर्षों पहले बनी डॉल्फिन फांक रही धूल प्रतिनिधि, सबौरभागलपुर शहर की पूर्वी सीमा का प्रवेश द्वार जीरोमाइल चौक काफी बदहाल है. यहां सड़क के नाम पर गड्ढे में उखड़ी गिट्टी और उड़ती धूल दिखाई पड़ती है. चौक के दक्षिणी किनारे स्थित बस स्टैंड में चारों ओर गंदगी पसरी रहती है. वर्ष 2012 में विजयोत्सव पर स्थापित बाबू बीर कुंवर सिंह की प्रतिमा और विक्रमशिला पुल के निर्माण के समय गंगा में डॉल्फिन अभ्यारण्य संरक्षण की याद दिलाने के लिए बनी छोटी-छोटी डॉल्फिन पर धूल की मोटी परत चढ़ी रहती है. इसकी साफ -सफाई नहीं होती है. यहां बने फ व्वारे से पानी निकलना तो बहुत पहले ही बंद हो चुका है. इन सब अव्यवस्था की ओर न तो प्रशासन का ध्यान जाता है, न किसी संस्था का.जीरोमाइल चौक से प्राय: सभी जगहों के लिए बस, कार, ऑटो आदि वाहन चलते हैं. यहां रोजाना हजारों लोगों की भीड़ जुटती है, लेकिन शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे यहां पहुंचने पर जाम और ऊबड़-खाबड़ सड़क से परेशानी नहीं उठानी पड़ती हो. नवगछिया के गणेश मंडल, पूर्णिया के राजन तिवारी, सबौर के राजेंद्र रजक, ममलखा के प्रपुन यादव आदि ने बताया कि जीरोमाइल चौक भागलपुर शहर की बदहाली की सच्ची तसवीर पेश कर रहा है. वर्षों पहले इस चौक पर पहुंचने पर जगमग रोशनी, चकाचक सड़क, साफ-सुथरा पार्क और उसमें लगे फव्वारे से निकलता पानी देख भागलपुर के समृद्ध होने का एहसास होता था. अब तो यहां से गुजरना भी नहीं चाहते हैं. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस प्रवेश द्वार को सुंदर बनाने के लिए ध्यान देना चाहिए.
BREAKING NEWS
जीरोमाइल चौक पेश कर रहा शहर की सच्ची तसवीर
जीरोमाइल चौक बदहाल : बस स्टैंड में पसरी है गंदगी, जर्जर सड़क बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा और वर्षों पहले बनी डॉल्फिन फांक रही धूल प्रतिनिधि, सबौरभागलपुर शहर की पूर्वी सीमा का प्रवेश द्वार जीरोमाइल चौक काफी बदहाल है. यहां सड़क के नाम पर गड्ढे में उखड़ी गिट्टी और उड़ती धूल दिखाई पड़ती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement