10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्ती में बरारी पुलिस की चेतना सभा

तसवीर : सुरेंद्र – महादलितों को उनके हक-अधिकार की दी गयी जानकारी – आइजी कमजोर वर्ग के निर्देश पर चला अभियानसंवाददाता, भागलपुर बरारी पुलिस ने बुधवार को महादलित मुसहरी टोला में चेतना सभा का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस ने महादलितों को उनके हक, अधिकार की जानकारी दी. कानून में महादलितों को कौन-कौन से अधिकार […]

तसवीर : सुरेंद्र – महादलितों को उनके हक-अधिकार की दी गयी जानकारी – आइजी कमजोर वर्ग के निर्देश पर चला अभियानसंवाददाता, भागलपुर बरारी पुलिस ने बुधवार को महादलित मुसहरी टोला में चेतना सभा का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस ने महादलितों को उनके हक, अधिकार की जानकारी दी. कानून में महादलितों को कौन-कौन से अधिकार हैं, यह बताया गया. कार्यक्रम में बरारी थानेदार रंजन कुमार और एससी-एसटी थाने के थानेदार सुदीन राम महादलित परिवार की महिलाओं, पुरुषों की समस्या सुनी. ज्यादातर महादलित ने आवास, शौचालय, पानी, भोजन, रोजगार आदि की समस्या के बारे में बताया. बस्ती में नाली नहीं रहने के कारण कैसे गंदगी फैल रही है, यह भी बताया. लोगों की समस्या सुन थानेदार ने उसे संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. यह कार्यक्रम आइजी कमजोर वर्ग अरविंद पांडेय के निर्देश पर चलाया गया. एसएसपी विवेक कुमार ने महादलित टोले में बरारी मुसहरी का चयन किया. आगे इस तरह के कार्यक्रम में पुलिस की ओर से और भी होंगे. नहीं आये सीओ, कैसे मिलेगी योजना की जानकारीकार्यक्रम में जगदीशपुर के सीओ नवीन भूषण को भी आना था, लेकिन विभागीय व्यस्तता के कारण वे चेतना सभा में शिरकत नहीं कर पाये. इस कारण महादलितों को यह जानकारी नहीं मिल पायी कि उनके लिए सरकार की ओर से कौन-कौन सी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं का लाभ कैसे मिल सकता है, यह भी बताने वाला कोई नहीं था. सीओ की अनुपस्थिति में उनकी जगह पर अंचल से कोई दूसरा अधिकारी-कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें