– अखिल भारतीय पान कृषक सह विक्रेता संघ की बैठकफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय पान कृषक सह विक्रेता संघ की रविवार को सिकंदरपुर पान हाट परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सदानंद मोदी ने की. प्रदेश सरकार द्वारा पान मसाला, जरदा व सुगंधित सुपारी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पान कारोबारियों ने आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान 28 नवंबर तक सरकार को अल्टीमेटम दिया गया. यदि सरकार प्रतिबंध नहीं हटायेगी, तो पान कारोबारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रतिबंध के विरोध में 27 नवंबर को पान कारोबारी मौन जुलूस निकालेंगे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. जुलूस पान हाट से निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय तक जायेगा. बैठक में पान कारोबारियों ने कहा कि उनके धंधे पर प्रभाव पड़ेगा तो आमरण अनशन से लेकर आत्मदाह तक कर सकते हैं. बैठक में संरक्षक सह पार्षद संतोष कुमार, उपाध्यक्ष पप्पू मोदी, शंकर गुप्ता, राज कुमार साह, विजय मोदी, शिव कुमार खेतान, राजीव रंजन चौरसिया, अनिल चौरसिया, संजय मोदी, अरविंद चौरसिया, सुमित कुमार, आनंद मावंडिया, रितेश राम, शंकर गुप्ता, राजेश जैन, किशन गोयनका, पुतुल मोदी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पान कारोबारियों ने 28 तक का दिया अल्टीमेटम
– अखिल भारतीय पान कृषक सह विक्रेता संघ की बैठकफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय पान कृषक सह विक्रेता संघ की रविवार को सिकंदरपुर पान हाट परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सदानंद मोदी ने की. प्रदेश सरकार द्वारा पान मसाला, जरदा व सुगंधित सुपारी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पान कारोबारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement