10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 19 पदों के लिए परीक्षा संपन्न

संवाददाता,भागलपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के रिक्त पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई. परीक्षा में वार्डन के तीन, लेखापाल के चार, पूर्णकालिक शिक्षिका भाषा के तीन, गणित व विज्ञान के लिए आठ और सामाजिक विज्ञान के एक पदों के लिए परीक्षा हुई. परीक्षा में 35 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. सर्व शिक्षा अभियान के […]

संवाददाता,भागलपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के रिक्त पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई. परीक्षा में वार्डन के तीन, लेखापाल के चार, पूर्णकालिक शिक्षिका भाषा के तीन, गणित व विज्ञान के लिए आठ और सामाजिक विज्ञान के एक पदों के लिए परीक्षा हुई. परीक्षा में 35 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट व जिले की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी चिपकाया गया है. उत्तीर्ण पुस्तिका का मूल्यांकन डीडीसी ने किया. सोमवार को सफल परीक्षार्थियों के कागजात की जांच की जायेगी. नियोजन समिति की बैठक में मेधा सूची तैयार की जायेगी. इसके उपरांत ही नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें