भागलपुर: अगर कहलगांव एनटीपीसी से सबौर ग्रिड को जाने वाली संचरण लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) ब्रेक डाउन हो जाये, तो अब भागलपुर की लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप नहीं रहेगी. सबौर ग्रिड से नवनिर्मित खड़हारा को जाने वाली संचरण लाइन तैयार होने के साथ-साथ सोमवार शाम 7.15 बजे सबौर ग्रिड को खड़हारा ग्रिड (400/132 केवीए) से भी जोड़ दिया गया है.
खड़हारा में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. हालांकि लखीसराय-भागलपुर संचरण लाइन भी पहले से है. अधिकारियों के मुताबिक सबौर ग्रिड व खड़हारा ग्रिड एक-दूसरे से कनेक्ट जाने से सुल्तानगंज व मुंगेर को भी बिजली आपूर्ति आसान हो गया है.
और इमरजेंसी में भागलपुर के लिए भी बिजली का स्नेत बना है. यानी, आपातकालीन स्थिति में भागलपुर को तीन तरफ से मिलेगी बिजली. संचरण लाइन की आपूर्ति बाधित नहीं हो सकेगी.