भागलपुर: पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान पदाधिकारियों एवं मतगणना कर्मियों को टाउन हॉल में 28, 29 जून व दो, तीन एवं चार जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चुनाव के लिए प्रशिक्षण सह मतपत्र कोषांग का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने प्रशिक्षण के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जिला पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कुलानंद झा व जिला पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता अब्दुल अहद को प्रतिनियुक्त किया है.
विदित हो कि जिला के 13 प्रखंडों में पंचायत निकायों के विभिन्न रिक्त पदों पर उप चुनाव होना है. इसके लिए सभी मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण सत्र दो पालियों में होगा. प्रशिक्षण देने वाले पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए इसके लिए शेडय़ूल जारी कर दिया गया है.
28 जून को पहली पाली में (11 से एक बजे तक) 220001 से 220250 तक पिन नंबर वाले पदाधिकारी शामिल होंगे, जबकि द्वितीय पाली में (दो से चार बजे तक) 220251 से 220500 तक पिन नंबर वाले पदाधिकारी शामिल होंगे. इसी तरह 29 जून को प्रथम पाली में 220501 से 220750 तक व द्वितीय पाली में 220751 से 221000 तक के पिन नंबर वाले पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. इसके अलावा दो व तीन जुलाई को फिर से द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जायेगा.