भागलपुर. छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार आइटी सेवा संघ के आह्वान पर राज्य भर के आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक 10 एवं 11 नवंबर को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में जिला संघ इकाई की बैठक में लिया गया.
गत 10 से 17 अक्तूबर तक इन्हीं मांगों को लेकर आइटी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था. इसका कोई असर नहीं होने पर उन्हें सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्र, सचिव निरंजन कुमार, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार आदि मौजूद थे.