सीतामढी: बिहार के सीतामढी जिला मंडल कारा में बंद दो महिला कैदी बीती खराब भोजन करने से बीमार हो गयीं.
कारा अधीक्षक घनश्याम राम ने बताया कि बीमार इन महिला कैदियों में पूजा कुमारी और लवली कुमारी शामिल हैं और उन्हें बीती रात अचानक उल्टी होने पर जिला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जो कि अब खतरे से बाहर हैं.दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती पूजा कुमारी ने उसे जान से मारने के लिए उसके भोजन में जहर मिला दिये जाने का आरोप लगाया.
कारा अधीक्षक ने पूजा के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि पूजा और लवली के घर से प्रत्येक रविवार को उसके परिजन कारा में मिलने आते हैं और उनके लिए घर से खाना लाते हैं.उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को उनके परिजन द्वारा लाए गए खाना को दोनों ने दिन में भी खाया था और और बचा हुआ खाना बीती रात को भी खाया. कारा अधीक्षक ने संभावना जतायी कि व्यक्त की कि गर्मी मौसम में बासी खाना खाने के कारण उनकी तबियत खराब हो गयी होगी.