10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल के पैक्सों पर दो करोड़ रुपये का बकाया

संजय निधि भागलपुर:भागलपुर प्रमंडल के विभिन्न 71 पैक्स अध्यक्ष आनेवाला चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इन पर धान-गेहूं खरीद के मद में दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से दी गयी राशि में से दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है. पैक्स निर्वाचन के नियमानुसार कोई भी बकायेदार पैक्स अध्यक्ष या उनके […]

संजय निधि

भागलपुर:भागलपुर प्रमंडल के विभिन्न 71 पैक्स अध्यक्ष आनेवाला चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इन पर धान-गेहूं खरीद के मद में दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से दी गयी राशि में से दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है. पैक्स निर्वाचन के नियमानुसार कोई भी बकायेदार पैक्स अध्यक्ष या उनके परिजन (पत्नी, बेटा आदि) चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष को नामांकन से पूर्व उन्हें बैंक से नो डय़ूज प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना होता है और नामांकन के वक्त इसे भी प्रस्तुत करना होता है. एनओसी जमा कराने के बाद ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वैध माना जाता है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बकाया राशि जमा नहीं करानेवाले पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एफआइआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है. दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से बांका व भागलपुर के सभी पैक्सों को धान-गेहूं खरीद के लिए कैश क्रेडिट के रूप राशि दी गयी थी. भागलपुर जिला में वर्ष 2011-12 से लेकर 2013-14 तक कुल 32 पैक्सों पर 33.88 लाख रुपये की राशि बकाया है.इसी प्रकार बांका जिला में इस अवधि तक कुल 39 पैक्सों पर 174.33 लाख रुपये का ऋण बकाया है. इन पैक्सों के अध्यक्ष जब तक राशि बैंक में जमा नहीं करायेंगे, चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

दो पैक्स में निर्विरोध प्रत्याशी कुल 84 लोगों ने भरा परचा

भागलपुर:नाथनगर प्रखंड के नौ पैक्स में से दो अध्यक्ष पद पर मतदान की जरूरत ही नहीं होगी. प्रखंड के नूरपुर व शंकरपुर चौवनिया में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक प्रत्याशी ने परचा भरा है. शनिवार को नोमिनेशन का अंतिम दिन था. नौ पैक्स के नौ अध्यक्ष पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने, जबकि प्रबंध समिति सदस्यों के लिए कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. नौ में से सात पैक्स में कुल 14 प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर होगी. बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि 22 सितंबर को स्क्रूटनी के बाद पता चलेगा कि किन-किन पैक्स में सदस्य पदों पर भी मतदान होने की संभावना नहीं बन रही है. उन्होंने बताया कि एससी/एसटी प्रत्याशियों की संख्या काफी कम है. कई पैक्स में एससी/एसटी प्रत्याशी हैं ही नहीं, जहां हैं भी, तो नामांकन में रुचि नहीं दिखायी. मालूम हो कि पैक्स चुनाव में प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए लोगों ने शुरुआत से ही रुचि नहीं दिखायी. गुरुवार को नामांकन शुरू होने के बाद शुक्रवार तक तक प्रबंध समिति सदस्यों के 90 पदों के लिए महज आठ लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. अंतिम दिन शनिवार को तीन बजे तक नामांकन कराने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ कर 68 हुई. अभी भी दर्जनों पदों पर मतदान नहीं होने की आशंका है. दो दिनों तक नामांकन काउंटर पर पसरा सन्नाटा शनिवार को खत्म हुआ. अंतिम दिन अंतिम समय तक काउंटर पर चहल-पहल रही.

पैक्स चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाये गये शंभूगंज सीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि मतदान के लिए नौ भवनों में 20 बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक पैक्स में एक अध्यक्ष व 10 प्रबंध समिति सदस्यों के पद के लिए आठ अक्तूबर को मतदान होना है. 20 सितंबर नामांकन की अंतिम तिथि है, 22 सितंबर को स्क्रूटनी होगी व 24 को नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होगी. नाथनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 10 हजार 284 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें