आपूर्ति लाइन के मेंटेनेंस को लेकर मध्य शहर में शुक्रवार को 6.40 घंटे बिजली नहीं मिली. लोगों को इससे परेशानी तो हुई लेकिन उम्मीद भी जगी कि अब बेहतर बिजली मिलेगी. लोकल फॉल्ट की समस्याओं से शायद अब निजात मिलेगी. 33 केवीए आपूर्ति लाइन के कारण टीटीसी विद्युत उपकेंद्र सुबह 10.20 बजे से अपराह्न् 2.40 बजे तक बंद रहा.
इस वजह सेतीन फीडर खलीफाबाग, नयाबाजार एवं मशाकचक फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. टीटीसी विद्युत उपकेंद्र को बिजली मिलने के बाद भी मेंटेनेंस को लेकर दो फीडर खलीफाबाग और नयाबाजार बंद रहा. खलीफाबाग फीडर शाम पांच बजे और नया बाजार फीडर शाम 4.20 बजे तक बंद रहा. कुल मिला कर खलीफाबाग और नयाबाजार फीडर के उपभोक्ताओं को सुबह 10.20 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिली. मशाकचक फीडर को 2.40 बजे तक आपूर्ति नहीं हुई. इससे पहले गुरुवार को सीएस विद्युत उपकें द्र के 33 केवीए आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस को लेकर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रही. यानी, मेंटेनेंस को लेकर मध्य शहर के उपभोक्ताओं को दो दिन बिजली संकट का सामना करना पड़ा. अगर दोनों विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन अलग-अलग रहती, तो टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को केवल एक दिन ही परेशानी होती.