भागलपुर: सिकंदरपुर पानी टंकी समीप पटेल नगर और इस्ट मोजाहिदपुर को जोड़ने वाली सड़क जो दंगा के समय (1989) से बंद थी, उसे गुरुवार को खोल दिया गया.
गुरुवार को प्रभात खबर में रास्ता खोलने पर मजबूत होंगे रिश्ते शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित वार्ड के पार्षद शाहिद खान ने तत्परता दिखायी. उन्होंने रास्ते पर उगे झाड़ी व पेड़-पौधे को साफ करवा कर उसे चलने योग्य बनवाया. इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.
लोगों में इस बात का उत्साह है कि अब बौंसी रोड पर जाने के लिए आधा किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इधर पार्षद शाहिद खान का कहना है कि यह रास्ता किसी ने रोका नहीं था, बल्कि दो समुदाय के बीच बढ़ी दूरी से लोगों ने इस होकर आना-जाना बंद कर दिया था. बाद के वर्षो में रास्ते पर पेड़-पौधे निकल आये और रास्ता बंद हो गया. अब इस रास्ते पर चल कर दोनों समुदाय के लोग अपनी दूरी को मिटा दें. . सिकंदरपुर पानी टंकी के आशुतोष कुमार का कहना है कि इस रास्ते को पीसीसी व दो स्थानों पर नाला बनवाने की जरूरत है, तभी यह पूर्ण सड़क हो पायेगी. महावीर आइटीआइ कॉलेज, पटेल नगर के निदेशक राधे प्रसाद सिंह का कहना है अब तो इसी रास्ते से बौंसी रोड जायेंगे. पहले घूम कर जाना पड़ता था. समाज के लोगों को एकजुट करने की यह प्रभात खबर की अच्छी पहल है. इस्ट मोजाहिदपुर के मो अजीम का कहना है पहले से ही इस रास्ते के खुलने की आशा थी. प्रभात खबर के पहल पर बिना किसी उलझन के यह रास्ता खुल गया.