भागलपुर: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर दिल्ली से भागलपुर आनेवाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. नयी दिल्ली से भागलपुर आनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में 18 सितंबर से 21 अक्तूबर तक सीट फुल है. अब दिल्ली से भागलपुर आने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट का भरोसा ही रह गया है.
25 सितंबर के बाद शुरू होनेवाली दुर्गा पूजा व अक्तूबर में होनेवाली दीपावली व छठ पूजा में दिल्ली, सूरत,भोपाल, मुंबई सहित कई स्थानों से हजारों की संख्या में लोग भागलपुर आते हैं. भागलपुर आने के लिए कंफर्म टिकट के लिए ट्रेवल्स एजेंसी वाले लोगों से पांच सौ से हजार रुपया अधिक मांग रहे हैं. भागलपुर आने वाली विक्रमशिला, दादर एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सीट पूरी तरह फुल है. भागलपुर रेलवे के रिजर्र्वेशन सुपरवाइजर ने बताया कि भागलपुर आनेवाली कई ट्रेनों में सितंबर व अक्तूबर में ट्रेनों में सीट नहीं है. छठ के बाद भागलपुर से जानेवाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल होगा.