13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप मैनेजर से 12.71 लाख की लूट

अपराधियों का बढ़ा मनोबल नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र की 14 नंबर सड़क पर साहू परबत्ता से एक किलोमीटर आगे इमली पेड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 12 लाख 71 हजार 280 रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप भागलुपर विधानसभा सीट के उपचुनाव में […]

अपराधियों का बढ़ा मनोबल

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र की 14 नंबर सड़क पर साहू परबत्ता से एक किलोमीटर आगे इमली पेड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मियों से 12 लाख 71 हजार 280 रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप भागलुपर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का है. दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में हथियारबंद लुटेरे थे.

खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी नीरज कुमार तेतरी स्थित मां तारा फ्यूल सेंटर व भागलपुर के बड़ी खंजरपुर निवासी गोकुल कुमार घोष वैभव फ्यूल स्टेशन के मैनेजर हैं. दोनों एक ही मोटरसाइकिल से अपने-अपने पंप के पैसे लेकर भागलपुर जा रहे थे.

सारे रुपये एक काले रंग के बैग व एक झोले में भरे थे.

अजीत शर्मा के डेरा के लिए निकले : घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी शेखर कुमार व एएसपी रमाशंकर राय घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पेट्रोल पंप के दोनों कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली. नीरज कुमार ने बताया कि वह करीब 11 बजे तेतरी स्थित मां तारा फ्यूल सेंटर से सात लाख 52 हजार 130 रुपये काले रंग के एक बैग में लेकर चले.

फिर खगड़ा स्थित वैभव फ्यूल स्टेशन से पांच लाख 19 हजार 150 रुपये थैला में लिया. यहां के मैनेजर गोकुल कुमार मोटरसाइकिल पर बैठे थे. बाइक गोकुल ही चला रहे थे. पैसे भरे बैग व थैला बीच में रखे थे. वहां से हम लोग भागलपुर शर्मा जी (अजीत शर्मा) के डेरा के लिए निकले.

ओवरटेक कर रोकी बाइक

गरैया गांव की सड़क से 14 नंबर सड़क होते हुए वे साहू परबत्ता चौक के पास पहुंचे. पीछे से आर रही दो मोटरसाइकिल में से एक ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए आगे लगा दी. दूसरी मोटरसाइकिल बायीं ओर समानांतर में आ कर खड़ी कर दी. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार के पीछे बैठे दो अपराधी अपने चेहरे गमछा से ढंके हुए थे. उनके हाथ में पिस्टल था.

सामने वाले मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि जल्दी दोनों बैग दो नहीं तो गोली मार दूंगा. इतने में सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी ने गोली फायर करते हुए पैसे वाला बैग व थैला छीन लिया. उनकी मोटरसाइकिल की चाबी भी अपराधियों ने छीन ली.

चार चक्का वाहन के अभाव में जा रहे थे मोटरसाइकिल से

नीरज कुमार 17 वर्षो से अजीत शर्मा के पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं, वहीं गोकुल कुमार भी तीन वर्ष से खगड़ा में वैभव फ्यूल सेंटर खुलने के समय से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया की पहले चार चक्का वाहन से पैसे लेकर भागलपुर जाते थे. चुनाव के कारण गाड़ी का अभाव हो जाने से मोटरसाइकिल से ही भागलपुर जा रहे थे. नीरज ने बताया कि पैसे बैंकों में जमा किया जाना था.

एएसपी रमाशंकर राय ने बताया कि घटना की प्राथमिकी परबत्ता थाना में पंप कर्मी नीरज कुमार के बयान पर दर्ज कर ली गयी है. पंप कर्मियों ने एक मोटरसाइकिल का नंबर बीआर10 इ 0004 बताया है. पता करने पर इस नंबर की गाड़ी किसी के नाम से निर्गत नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें