सबौर : गुरुवार को आकाश साफ रहने की संभावना है, लेकिन घने कोहरे की परत रह सकती है. शुक्रवार को आकाश में आंशिक बादल रहने की संभावना है. पश्चिमी हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है. मौसम साफ रहने के आसार हैं. हवा में नमी की मात्रा सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी है.
हवा में नमी सौ प्रतिशत बुधवार को दर्ज की गयी. कनकनी भरी ठंड से अगले तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं है. बीएयू के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार घना कोहरा रहने की संभावना है. शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा. वर्षा की कोई संभावना नहीं है. आंशिक बादल छाये रह सकते हैं.
तापमान में मामूली गिरावट संभव है. रविवार से तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान गिर कर सात डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिणी हवा 2.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.