भागलपुर : छठ महापर्व को लेकर बुधवार को गंगा घाटों पर स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही. शहर के विभिन्न गंगाघाटों तक श्रद्धालुओं से भरे वाहनों के आवाजाही लगी रही. बरारी स्थित पुलघाट, सीढ़ीघाट समेत अन्य गंगाघाटों पर स्नान कर व्रतियों ने छठव्रत का संकल्प लिया. पूजा-अर्चना के बाद छठव्रतियों ने पुलघाट व सीढ़ीघाट जाने के रास्ते पर लगी दुकानों से जरूरी सामान खरीदे.
Advertisement
गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
भागलपुर : छठ महापर्व को लेकर बुधवार को गंगा घाटों पर स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही. शहर के विभिन्न गंगाघाटों तक श्रद्धालुओं से भरे वाहनों के आवाजाही लगी रही. बरारी स्थित पुलघाट, सीढ़ीघाट समेत अन्य गंगाघाटों पर स्नान कर व्रतियों ने छठव्रत का संकल्प लिया. पूजा-अर्चना के बाद छठव्रतियों ने पुलघाट व सीढ़ीघाट जाने […]
गंगाघाट पर गंदगी के बीच भरा जल, सभी रास्ते जाम : गंगाघाट तक पहुंचने वाले सभी रास्ते पर जाम लगा रहा. नगर निगम ने अबतक घाटों की साफ सफाई पूरी नहीं की है. बरारी पुलघाट की सीढ़ियों पर बुधवार शाम तक बाढ़ में जमा मिट्टी और गाद पड़ा ही था. वहीं घाट तक पहुंचने वाले हर रास्ते पर जाम के कारण श्रद्धालु खूब परेशान हुए.
मां काली की विसर्जन यात्रा देख गदगद हुए छठव्रती : गंगातटों की ओर निकले लाखों श्रद्धालुओं को शहर के विभिन्न रास्तों पर मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा की झांकी दिखी. छठव्रतियों ने टीका लगाकर प्रतिमाओं को प्रणाम किया. हालांकि गंगा स्नान और विसर्जन शोभा यात्रा के कारण शहर के सभी सड़कों पर भीड़ हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement