10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में विवि कर्मचारी की मौत

भागलपुर: भागलपुर-नवगछिया पथ पर जगतपुर के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रंजीत चौधरी की मौत हो गयी. दुर्घटना में कुलपति आवासीय कार्यालय का सहायक मोटरसाइकिल चालक प्रवीण मोशेश को भी गंभीर चोटें आयी हैं. प्रवीण ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह मोटरसाइकिल […]

भागलपुर: भागलपुर-नवगछिया पथ पर जगतपुर के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रंजीत चौधरी की मौत हो गयी. दुर्घटना में कुलपति आवासीय कार्यालय का सहायक मोटरसाइकिल चालक प्रवीण मोशेश को भी गंभीर चोटें आयी हैं.

प्रवीण ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह मोटरसाइकिल से निजी कार्य से नवगछिया जा रहे थे. उनके साथ रंजीत चौधरी भी थे. जगतपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसमें रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रक को पकड़ा और ऑटो रिक्शा से दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा. रास्ते से कुलपति आवास को घटना की सूचना देने पर कुलपति आवास से गाड़ी भेजी गयी.

जीरो माइल से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के साथ ही चिकित्सकों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद जब शव कुलपति आवास पहुंचा तो घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे लिया और एक बार फिर अस्पताल पहुंच गये. वहां बरारी थाना पुलिस ने घायल के फर्द बयान के बाद रंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी
रंजीत की शादी को एक माह भी नहीं हुई थी. वह दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विवि कर्मचारियों में शोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें