रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद चौक पर सोमवार शाम सात बजे के करीब हुई घटना
भागलपुर :दिनभर सोमवारी और बकरीद की कड़ी ड्यूटी के बाद देर शाम पुलिस सुस्ताने की तैयारी ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर अपराधियों ने एक युवक को मुक्का मारकर उसका बैग छीन लिया. घटना के बाद युवक कोतवाली थाना में केस दर्ज कराने पहुंचा. उसने थाना में मौजूद ओडी पदाधिकारी को घटना की जानकारी भी दी. लेकिन पुलिस ने उसे थानाध्यक्ष के थाना आने तक इंतजार करने की बात कह कर बैठा लिया.
घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है. वह एलटीटी एक्सप्रेस से मुंबई से लौटकर भागलपुर पहुंचा था. युवक जैसे ही स्टेशन परिसर से बाहर स्टेशन चौक पर पहुंचा, तभी पैदल आये दो युवकों ने उसके चेहरे पर जोर से मुक्का जड़ दिया उसके हाथ में मौजूद पैसों और सामान से भरा बैग छीनकर पैदल ही फरार हो गये. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते झपटमार बाटा गली की तरफ भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गये. पीड़ित युवक अम्बुज कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया जिला स्थित टीकापट्टी थाना क्षेत्र के घुमड़ी गांव का रहने वाला है.
वह कुछ दिन पूर्व ही मुंबई में रहने वाले अपने बड़े भाई के पास गया था. वहां से वह भाई द्वारा घर खर्च के लिए दिये गये 25 हजार रुपये सहित एक नया मोबाइल व कई अन्य सामान एक बैग में लेकर लौटा था. भागलपुर में ट्रेन से उतरने के बाद वह यहां से बस पकड़ पूर्णिया जाने की तैयारी में था. लेकिन इससे पहले ही उसका सामान अपराधियों ने छीन लिया.