भागलपुर: क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक(आरडीडीइ) कार्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की स्थिति नहीं बदली है. वे अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी आरडीडीइ आवास परिसर स्थित खेत पर काम करते रहे. फर्क इतना था कि पहले आवास का गेट खुला रहता है, लेकिन अब आवास के द्वार पर ताला लगा दिया जाता है.
खेत में काम कर रहे कर्मचारी उचित मंडल, मंदीप, अशोक ने बताया कि उनका काम फाइलों को एक-टेबुल से दूसरे टेबुल तक पहुंचना है, लेकिन उनसे खेत में काम मजबूरी है. जबकि खेत में काम करने के लिए सरकार की ओर से अलग से व्यवस्था है. कर्मचारियों ने बताया कि उनसे लगातार खेत में ही काम करवाया जा रहा है.
काम करने पर कोई मनाही नहीं है. इस संबंध में आरडीडीइ राधे प्रसाद से संपर्क साधना चाहा तो पता चला कि वे एक बैठक में शामिल होने के लिए पटना गये हैं और उनका मोबाइल 8544412185, 9430851061 स्विच ऑफ बताता रहा. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आरडीडीइ के आवास पर चार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी खेत कोड़ रहे थे. कर्मचारियों ने बताया था कि साहब के आदेश का पालन कर रहे हैं.