20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में फिर एक हत्या

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में आपराधिक गिरोहों में वर्चस्व की लड़ाई में लाशें गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा घटना में जेल में बंद भवानीपुर के अपराधी कुमोदी यादव के साला मुरारी यादव की मंगलवार की रात हत्या कर दी गयी. उसे सिर में गोली मारी गयी है. गोली मारने से पहले लाठी […]

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में आपराधिक गिरोहों में वर्चस्व की लड़ाई में लाशें गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा घटना में जेल में बंद भवानीपुर के अपराधी कुमोदी यादव के साला मुरारी यादव की मंगलवार की रात हत्या कर दी गयी. उसे सिर में गोली मारी गयी है. गोली मारने से पहले लाठी से उसकी पिटाई भी की गयी है. साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने लाश रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया.

मुरारी कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत बक्कीकोल निवासी सूर्यनारायण यादव का पुत्र था. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने भवानीपुर नयाटोला के पास रेलवे ट्रैक पर मुरारी का क्षत-विक्षत शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने मामला रेल क्षेत्र के अधीन होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया. फिर रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची नवगछिया रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बीच सूचना मिलने पर कटिहार रेल डीएसपी रवीश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात की. रेल डीएसपी ने कहा कि आउटर सिगनल के बाद जो भी घटना होती है, वह मामला लोकल पुलिस का है. फिर भी मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.

छह लोगों को पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बक्कीकोल निवासी कन्हैया यादव ने भवानीपुर के छह लोगों पिंटू यादव, गोविंद यादव, हालो उर्फ हलना यादव, पप्पू यादव, नीलो उर्फ निलेश यादव, जीवन उर्फ जीवना झा पर हत्या का आरोप लगाते हुए नवगछिया जीआरपी को आवेदन दिया है. लेकिन पुलिस अभी इस मामले को रेल दुर्घटना मान रही है. कन्हैया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को मुरारी अपने बहनोई के दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचे और उसे साथ लेकर घर से निकल गये. देर रात जब मुरारी घर लौट कर नहीं आया, तो उसकी हम लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह मुरारी के मोबाइल से ही कटिहार स्थित घर पर सूचना आयी कि उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर है.

अप्रैल से भवानीपुर में चल रहा है खूनी खेल
मालूम हो कि चार अप्रैल को कुमोदी के भाई के कथित रूप से अपहरण व हत्या कर दिये जाने के बाद भवानीपुर में पिछले कुछ साल से शांत हो चुका खूनी खेल फिर से शुरू हो गया है. कुछ माह पहले कुमोदी के विरोधी भवानीपुर के ही विपिन यादव व उसके साथी बांका निवासी भोला यादव की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काट कर कोसी में बहा दिया गया था. उस मामले में कुमोदी यादव जेल में है. कुमोदी के साले की हत्या का कारण आपसी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई का ही परिणाम माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें