17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन की तैयारी

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ोतरी के लिए आंदोलन की तैयारी छात्र संगठनों ने शुरू कर दी है. विद्यार्थी परिषद ने तीन दिन, छात्र संघर्ष समिति ने एक सप्ताह और आइसा ने दो दिनों में सीट बढ़ोतरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी राज्य सरकार और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन को दी है. […]

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ोतरी के लिए आंदोलन की तैयारी छात्र संगठनों ने शुरू कर दी है. विद्यार्थी परिषद ने तीन दिन, छात्र संघर्ष समिति ने एक सप्ताह और आइसा ने दो दिनों में सीट बढ़ोतरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी राज्य सरकार और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन को दी है.

बुधवार को सीट वृद्धि की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे को ज्ञापन सौंपा. कुलपति ने इस दिशा में प्रयासरत रहने की बात छात्रओं को कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सीट बढ़ोतरी के निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा है. शीघ्र निर्देश मिलने की प्रबल संभावना है.

विद्यार्थी परिषद के कार्यालय मंत्री मोहित जैन ने बताया कि पिछले दो वर्षो से एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ोतरी के चरणबद्ध आंदोलन किया था. इसके बाद सीट बढ़ायी भी गयी थी, लेकिन इस बार 430 की जगह 195 सीट पर नामांकन लेना छात्रओं के हित में नहीं है. बुधवार को छात्रएं नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय कार्यालय प्रवेश की.

पहले डीएसडब्ल्यू, फिर प्रतिकुलपति और इसके बाद कुलपति से वार्ता की. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय, नेहा रानी, अजय कुमार, हिमांशु शेखर, रवि कुमार, आनंद कुमार, रश्मि, मनीषा, साहवी, शालिनी, प्रियंका, निशा, पूजा, स्वीटी, अमीना, निखत, स्मिता आदि मौजूद थे. छात्र संघर्ष समिति की ओर से संयोजक अजीत कुमार सोनू ने ज्ञापन सौंप कर बीकॉम व एलएलएम में सीट बढ़ोतरी करने और पीजी की नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग की. आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी व राज्य परिषद सदस्य प्रवीण ने बताया कि दो दिनों 495 सीटों पर बीकॉम में नामांकन की घोषणा नहीं होने पर आंदोलन जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें