भागलपुर : गंगा के मुख्य धार से वाटर वर्क्स तक कैसे पानी लाया जाये इसको लेकर गुरुवार को बुडको,पैन इंडिया के अधिकारियों ने बाबूपुर माेड़ के आगे डीपीएस स्कूल के पास गंगा के मुख्य धार को जाकर देखा. यहां से मुख्य धार के पानी को बरारी वाटर वर्क्स तक किस तरह लाया जाये, इसको लेकर टीम पैदल ही गंगा किनारे होते पुल घाट तक आयी.
करीब आधे घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों की टीम ने पैदल ही गंगा किनारे के रास्ते पुल तक निरीक्षण किया. यह पहली बार हुआ कि मुख्य धार के पानी को कैसे लाया जाये, इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने पैदल निरीक्षण किया. इसके पहले भी मुख्य धार से इंटक वेल तक कैसे पानी लाया जाये, इसको लेकर निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण में बुडको के सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश, अंजनी कुमार, पैन इंडिया के बिजनेस हेड राजीव कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी थे. गुरुवार को बुडको के कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर निरीक्षण को लेकर जानकारी दी. नगर आयुक्त ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी प्रधान सचिव को दी गयी है.