भागलपुर: महादेव सिंह महाविद्यालय की स्थापना 1983 में हुई है. कॉलेज का शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1984- 86 से आरंभ हुआ है.
मारवाड़ी, टीएनबी व बीएन कॉलेज के बाद अब छात्रों की पसंद यह कॉलेज बनते जा रहा है. यहां इंटर के तीनों संकायों की पढ़ाई होती है. कॉमर्स में स्नातक के अलावा आर्ट्स व साइंस में स्नातक की पढ़ाई करायी जाती है. कॉलेज में दो वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसके अंतर्गत बीसीए व बीबीए है.
नामांकन में एनएसएस व एनसीसी के छात्रों के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर कुछ सीट को अलग से रखा गया है. आइएससी में 55 फीसदी, वाणिज्य में 45 प्रतिशत और आर्ट्स में 50 प्रतिशत प्राप्त वाले छात्र यहां नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है. स्नातक में भी नामांकन के लिए आवेदन जारी है.