शुक्रवार की रात हुई घटना, मुंबई मेन ब्रांच से सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर होगी जांच
Advertisement
एसबीआइ एटीएम को तोड़ने का प्रयास
शुक्रवार की रात हुई घटना, मुंबई मेन ब्रांच से सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर होगी जांच भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के अजंता टॉकिज के समीप रेणुका कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ एटीएम को शुक्रवार देर रात तोड़ने का प्रयास किया गया. एटीएम के वॉल्ट पर मौजूद कवर को तो अपराधियों ने तोड़ दिया, लेकिन वॉल्ट को काटने में […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के अजंता टॉकिज के समीप रेणुका कांप्लेक्स स्थित एसबीआइ एटीएम को शुक्रवार देर रात तोड़ने का प्रयास किया गया. एटीएम के वॉल्ट पर मौजूद कवर को तो अपराधियों ने तोड़ दिया, लेकिन वॉल्ट को काटने में वे असफल रहे. मामले की जांच को पहुंची कोतवाली पुलिस ने मेंटनेंस कंपनी से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मांग की. लेकिन जिस एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया, वहां एटीएम छोड़कर कहीं भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था. घटना शुक्रवार देर रात की है.
जानकारी के अनुसार जिस एटीएम को अपराधियों ने तोड़ने का प्रयास किया, उसमें काफी रकम थी. घटनास्थल की जांच को पहुंचे कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि एटीएम के उपर मौजूद बंधन बैंक के प्रबंधक ने उन्हें फोन कर इस बात की जानकारी दी. जब घटनास्थल पर वे लोग पहुंचे, तो देखा कि एटीएम मशीन के वॉल्ट का कवर खुला हुआ था और वॉल्ट के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया था.
बाद में एसबीआइ के दो अधिकारी और एटीएम मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी के दो कर्मी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने स्तर पर जांच के बाद एटीएम के वॉल्ट से पैसे निकाले और अपने साथ लेकर चले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार देर शाम तक एटीएम तोड़ने के प्रयास मामले में थाना को किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया और न ही बैंक या एजेंसी के अधिकारियों ने एटीएम में मौजूद पैसों की ही विवरणी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement