10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बेटियों के जन्म पर मां के खाते में भेजे जायेंगे 2000 रुपये

भागलपुर : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीपीएम फैजान आलम ने जिले के सभी पीएचसी प्रभारी, हेल्थ मैनेजर और लेखापाल को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें डीपीएम फैजान आलम ने जिले के सभी पीएचसी प्रभारी, हेल्थ मैनेजर और लेखापाल को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए सभी सामूहिक प्रयास की जरूरत है. एक जनवरी 2019 से योजना आरंभ हो चुका है.

जन्म लेते ही बच्ची की मां को मिलेंगे दो हजार रुपये : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकारी अस्पताल में बच्ची के जन्म लेते ही मां के खाते में दो हजार रुपये सरकार जमा करायेगी. पैसे मां के बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा. योजना का लाभ दो बच्चियों तक दिया जायेगा. जन्म के बाद अस्पताल के लेखापाल जरूरी कागजात अस्पताल प्रभारी को देंगे. जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग पटना इसे भेज दिया जायेगा. वहां से योजना का लाभ सीधे माता के खाते में भेजा जायेगा.
कन्या जन्मस्तर को प्रोत्साहन के लिए है यह योजना : सूबे में भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है. इसमें सरकार की सोच है कि बच्ची के जन्म के बाद जब तक वह स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त नहीं कर लेती, तब तक उसे सरकारी सहायता मिलेगी. जिससे सूबे में लिंग अनुपात में हो रही गड़बड़ी को दूर किया जा सके. वहीं इस योजना में पूर्व से चल रही योजनाओं का भी समावेश किया गया है. जिससे यहां बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके.
सिर्फ बिहार के लोगों को मिलेगी सुविधा : इस योजना का लाभ बिहार में रहने वाले लोगों को दिया जायेगा. इसके लिए बिहार में ही लाभुक का बैंक खाता होना चाहिए. साथ ही आधार कार्ड समेत अन्य चीज भी सूबे का ही होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें