नवगछिया / भागलपुर : नवगछिया के श्रीपुर गांव में रविवार की देर रात अलाव की चिनगारी से लगी आग में चार बच्चों समेत पांच लोगाें की मौत हो गयी. घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृत बच्चों में छतीस सिंह के चार बच्चों की मौत हो गयी. इनमें 10 वर्षीय कृष्ण कुमार, आठ वर्षीय क्रांति कुमार, छह वर्षीय शैलजा कुमारी, चार वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं. छतीस सिंह का भाई पारस सिंह और उसकी मां करूणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. अगलगी में आठ घर जल कर राख हो गये हैं. इधर, नवगछिया की एसपी निधि रानी ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच पर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया.
Bihar: Five dead including four children after a fire broke out in Shripur, Bhagalpur district yesterday night. Fire tenders were rushed to the spot, fire has been doused.
— ANI (@ANI) February 4, 2019
जानकारी के अनुसार, देर रात 12 बजे छतीश सिंह के घर के पास ही लगाये गये अलाव से भड़की चिनगारी से आग लगी और देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल कर खाक हो गये. घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. घर वाले जब तक जगे, तब तक आग की लपटें प्रचंड हो चुकी थीं. घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आये, लेकिन बच्चे भाग नहीं पाये. बच्चों को बचाने के क्रम में ही पारस सिंह और करुणा देवी भी बुरी तरह झुलस गये. आग लगने के बाद ग्रामीण स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की सूचना के आधे घंटे बाद नवगछिया से गये फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया. आग पर काबू पाने के बाद ही लोगों को पता चला कि चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी.