10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में चार मरे

भागलपुर, नवगछिया, कुरसेला : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ओवरब्रिज से तकरीबन सौ मीटर आगे हुए नवगछिया की ओर से जा रहे एक बोलेरो और कुरसेला की ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर में एक किशोर व तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत […]

भागलपुर, नवगछिया, कुरसेला : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ओवरब्रिज से तकरीबन सौ मीटर आगे हुए नवगछिया की ओर से जा रहे एक बोलेरो और कुरसेला की ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर में एक किशोर व तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना करीब नौ बजे रात की है.

पहली घटना होने के करीब आधे घंटे बाद उसी स्थल पर एक तरफ का रास्ता बंद होने के कारण नवगछिया की ओर से कुरसेला की ओर जा रहे बाइक पर सवार दो लोगों को नवगछिया की ओर से जा रहे बोलेरो ने धक्का दे मारा. इस घटना में भी दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे रंगरा थानाध्यक्ष पवन कुमार और सअनि गिरीश तिवारी व अन्य पुलिस बलों ने सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल की हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया है. देर रात तक छह लोगों के भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचने की सूचना है तो देर रात तक आधा दर्जन से अधिक लोग विक्रमशिला सेतु पर ही जाम में फंसे हुए थे. मृतक महिला और किशोर सभी पूर्णिया जिले के हैं और सभी आपस में सगे संबंधी भी हैं.

जानकारी मिली है कि आमने सामने टक्कर हुए बोलेरो पर सवार सभी लोग तीन परिवारों के सदस्य हैं. ये सब पूर्णिया से ही बोलेरो रिजर्व कर बिहपुर के दाता मांगन शाह के मजार में चादरपोशी कर वापस पूर्णिया अपने घर लौट रहे थे. बड़ी मुश्किल से शवों को पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला. देर रात तक सभी शवों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया था. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा. टक्कर मारनेवाला अज्ञात ट्रक का चालक ट्रक क ो लेकर भाग गया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो ठीक आधे घंटे बाद घटी दूसरी घटना में दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और बोलेरो को जब्त कर लिया है. देर रात तक रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.

पूर्णिया के पोखरिया निवासी मोहम्मद रियाज खान ने बताया कि एक हजार रुपये किराया पर एक बोलेरो लेकर वह अपने परिवार के साथ बिहपुर मेला देखने आये थे. मेला देख कर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें चार लोगों के साथ उसकी पत्नी बीबी खातून व पुत्र अलाउद्दीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा लखिया की मां अमिना खातून व तस्लीम की बीवी साहिना की भी मौत हो गयी. बाकी बचे छह घायलों को रात 11:40 में नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल के एंबुलेंस से जेएलएनएमसीएच लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर जेएलएनएमसीएच इमरजेंसी के प्रभारी डॉ सुरेश कुमार पहुंचे. उन्होंने इमरजेंसी में भरती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराया. घायलों का इलाज डॉ यूएस भगत व अन्य चिकित्सकों ने किया. वहीं जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण व बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और विधि-व्यवस्था के तहत जाम में फंसे एंबुलेंस को निकालने के लिए निर्देश देते दिखे.

ठेला चला कर जुगाड़ किया था एक हजार रुपये, बन गया काल

पेशे से ठेला चालक 45 वर्षीय रियाज खान ने बताया कि ठेला चला कर एक हजार रुपये मेला के लिए जुगाड़ किये थे. गुलाबबाग से एक हजार रुपये किराया में बोलेरे लिये थे. वहीं से पूरे परिवार व अपने साला के परिवार के साथ मेला देखने आये थे. लेकिन, यह नहीं जानते थे कि वही बोलेरो हमारे परिवार के लिए काल बन कर मौत के रुप में सामने आयेगी. रियाज को तीन पुत्र था, जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. रियाज के साला की पुत्री लखिया का रो-रो कर बुरा हाल था. वह बार-बार यही कह रही थी कि अम्मी कहां है, अम्मी कहां है. वह इतनी दहशत में थी कि ऑपरेशन थियेटर के अंदर जाना ही नहीं चाह रही थी. किसी तरह एंबुलेंस कर्मियों ने उस ओटी में पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर दहशत साफ दिख रही थी. वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे, लेकिन चेहरे घटना का जवाब दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें